पीएम मोदी का बोकारो को तोहफा, अमृत स्टेशन का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरे भारत में 554 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये और सड़क मार्गों को सुगम बनाने के लिए आरओबी और आरयूबी के लिए 385 करोड़ रुपये की सौगात देने की तैयारी कर रही है. जिसका 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं और बोकारो रेलवे स्टेशन में भी कार्यक्रम है जिसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.