VIDEO: PM Narendra Modi ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन, बंधवाई राखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ यह त्यौहार मनाया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गए एक वीडियो में पीएम मोदी को बच्चों के साथ बातचीत करते और उन्हें राखी बंधवाते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रक्षाबंधन की बधाई देते हुए लिखा, "रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. यह पवित्र त्यौहार आप सभी के रिश्तों में नई मिठास लाए और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का संचार करे."