Veerabhadra Temple पहुंचे PM, भक्ति रस में डूबे पीएम मोदी ने गुनगुनाया `श्री राम जय राम` भजन
पीएम नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी स्थित वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. यहां वह पारंपरिक परिधान में नजर आए. यहां पीएम मोदी भक्ति में डूबे नजर आए. उन्होंने स्वयं भगवान की आरती की और रंगनाथ रामायण के श्लोक भी सुने. राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से ठीक 6 दिन पहले पीएम मोदी लेपाक्षी का दौरा कर रहे हैं, जिसका रामायण में खास स्थान है. ऐसा कहा जाता है कि लेपाक्षी वह स्थान है जहां सीता का अपहरण कर रहे रावण द्वारा गंभीर रूप से घायल होने के बाद जटायु गिरे थे.