बगहा में घर से निकला जहरीला कोबरा, टॉर्च की रौशनी में वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
बगहा के रामनगर के सोनखर इलाके में एक रिहायशी घर से कोबरा सांप निकलने से दहशत फैल गई. बच्चों ने सांप की फुफकार सुनकर टॉर्च जलाई, और कोबरा देखकर घरवालों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की स्नेक कैचर टीम, नीरज महतो के नेतृत्व में, मौके पर पहुंची और टॉर्च की रौशनी में सांप का सफल रेस्क्यू किया. अंधेरे में रेस्क्यू करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि इलाके में बिजली आपूर्ति ठप थी. रेस्क्यू के बाद कोबरा को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया.