VIDEO: मछुआरे बन पुलिस का शराब कारोबारियों पर छापा, देखें रिपोर्ट
बेतिया में पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल पुलिस ने मछुआरों के वेश में ऐसी कार्रवाई की जिससे शराब माफियाओं के होश उड़ गए. पुलिस का यह अनोखा ऑपरेशन गंडक नदी के किनारे चलाया गया जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई और तीन बड़े कारोबारी भी गिरफ्तार किए गए. बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस की सूझबूझ और दिलेरी की कहानी लिखी गई है. नवलपुर थाना पुलिस ने गंडक नदी के रमना इलाके में मछवारे के भेष में छापा मारा और रात के अंधेरे में तीन शराब कारोबारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. तस्वीरों में देख सकते हैं, किस तरह पुलिसकर्मी मछली पकड़ने का नाटक कर रहे थे, लेकिन असल में ये एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी शौर्य सुमन ने एक टीम बनाई और इन्हें मछवारे के भेष में नदी किनारे तैनात कर दिया गया. जैसे ही कारोबारियों की नाव किनारे पहुंची, वैसे ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा!