पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल, SSP ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
दरभंगा: केवटी थाना क्षेत्र में अधनिर्मित मकान में पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को शराब पार्टी करते हुए देखा गया, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. एसएसपी रेड्डी ने कहा कि कानून तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, यह घटना केवटी थाना अंतर्गत एक अधनिर्मित मकान में हुई थी, जहां पुलिसकर्मी वर्दी में शराब का सेवन कर रहे थे. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.