Rabri Devi के आरोपों पर राजनीतिक बयानबाजी तेज, BJP और JDU ने दी प्रतिक्रिया
सौरभ झा Thu, 25 Jul 2024-9:58 pm,
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के सांसदों द्वारा महिलाओं का अपमान करना उनके काम का हिस्सा बन गया है. बीजेपी और जेडीयू ने इन आरोपों का खंडन किया है. बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा, "राबड़ी जी को समझना चाहिए कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान दिया है, उन्हें घर से निकालकर पुलिस और शिक्षक बनाया है, और महिलाओं को आरक्षण दिया है." जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, "राबड़ी देवी बेतुके आरोप लगाती हैं. लालू यादव के जेल जाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया, जिससे बिहार की बेटी का सम्मान हुआ. राबड़ी जी को सच को स्वीकार करना चाहिए."