बिहार में सोशल मीडिया पर सियासी जंग जारी, Facebook पोस्ट के जरिए चल रहा वार-पलटवार
आज कल फेसबुक पोस्ट बिहार की राजनीति में सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक पोस्ट किया गया था. जिसमें एक नेता को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते हुए दिखाया गया था. भारतीय जनता पार्टी की ओर से उस नेता को वीआईपी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बताया गया. इस पोस्ट के जारी होने के बाद वीआईपी पार्टी ने भी अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा था कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वीआईपी की सदस्यता ले ली है. विकासशील इंसान पार्टी का यह पोस्ट जारी होते ही भारतीय जनता पार्टी ने प्राथमिक थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं विपक्षी पार्टी ने भी सम्राट चौधरी और बीजेपी के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.