लालू यादव का मोदी सरकार पर हमला, बीजेपी ने दिया कड़ा जवाब, रेलवे मुद्दे पर गरमाई सियासत
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 साल में रेलवे की हर चीज़ महंगी हो गई है. उन्होंने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने, स्टेशन बेचने और सुरक्षा में कमी का आरोप लगाते हुए चिंता जताई कि कहीं मोदी सरकार रेलवे की पटरियां भी न बेच दे. लालू यादव के इन बयानों पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव झूठे आरोप लगा रहे हैं और उन्हें बताना चाहिए कि नौकरी के बदले जमीन क्यों ली गई. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि रेलवे की चिंता की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत ट्रेनें चला रहे हैं और नई पटरियां बिछाई जा रही हैं.