Rabri Devi आवास के बाहर लगा माई बहिन मान योजना का पोस्टर, राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह
पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा घोषित माई बहिन मान योजना को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस योजना की खूबियों को दर्शाते हुए राजधानी के कई चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर भी इस योजना का पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी यादव के इस महत्वाकांक्षी योजना को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. राजद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव की इस पहल को महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के लिए क्रांतिकारी कदम बता रहे हैं. माई बहिन मान योजना को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पोस्टर अभियान चलाया गया है.