Supaul पहुंचे Prashant Kishor, जनसभा को किया संबोधित, जातिवाद पर किया कड़ा प्रहार
सौरभ झा Tue, 02 Jul 2024-10:20 pm,
सुपौल: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज एक दिन के दौरे पर सुपौल के किशनपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. किशनपुर हाई स्कूल मैदान परिसर और निर्मली के गोकुल धाम स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की और जनसभा को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था और जातिवाद पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव अकेले नहीं हैं जो जाति की राजनीति करते हैं. बिहार में हर जाति का एक नेता है, लेकिन वे सभी अपने और अपने परिवार की राजनीति कर रहे हैं." उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने जाति के नेताओं को वोट दें, लेकिन बदले में उनका हक भी मांगें. उन्होंने कहा, "जब दूध और धान-गेहूं मुफ्त में नहीं बेचते हैं तो वोट क्यों मुफ्त में देते हैं? वोट मुफ्त में देंगे तो नेता और उनके परिवार हेलिकॉप्टर से चलेंगे और आपके बच्चे के पास चप्पल भी नहीं होगी."