Bihar Land Survey पर भड़के Prashant Kishor, कहा- `न नीयत है, न संसाधन, बढ़ेगा झगड़ा`
सौरभ झा Tue, 03 Sep 2024-10:45 pm,
कैमूर में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बिहार की तीन प्रमुख समस्याओं—बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और किसानो की दुर्दशा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जन सुराज किसी पार्टी की बी टीम नहीं, बल्कि जनता की बी टीम है और 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. प्रशांत किशोर ने आरक्षण की मौजूदा संवैधानिक व्यवस्था को बनाए रखने और उसके वर्गीकरण का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि लालू के जंगल राज में रात को अपराधियों का डर था, लेकिन अब नीतीश के शासन में अधिकारी दिन के उजाले में कलम से जनता को लूट रहे हैं. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि वह जिसके साथ रहे, वह कभी नहीं हारा, और जन सुराज भी इस बार नहीं हारेगी.