Bihar Land Survey पर भड़के Prashant Kishor, कहा- `न नीयत है, न संसाधन, बढ़ेगा झगड़ा`

सौरभ झा Sep 03, 2024, 22:45 PM IST

कैमूर में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बिहार की तीन प्रमुख समस्याओं—बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और किसानो की दुर्दशा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जन सुराज किसी पार्टी की बी टीम नहीं, बल्कि जनता की बी टीम है और 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. प्रशांत किशोर ने आरक्षण की मौजूदा संवैधानिक व्यवस्था को बनाए रखने और उसके वर्गीकरण का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि लालू के जंगल राज में रात को अपराधियों का डर था, लेकिन अब नीतीश के शासन में अधिकारी दिन के उजाले में कलम से जनता को लूट रहे हैं. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि वह जिसके साथ रहे, वह कभी नहीं हारा, और जन सुराज भी इस बार नहीं हारेगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link