प्रशांत किशोर ने तीन बड़े वादे कर बिहार की राजनीति में मचा दी हलचल, देखें क्या कहा
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सुपौल में आम जनता से वादा किया कि वे एक साल में बिहार से पलायन रोकेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद लोगों को मजदूरी के लिए दिल्ली या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया कि 15 साल तक के बच्चों की पढ़ाई, किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों में मुफ्त होगी. इसके साथ ही वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 2000 रुपए करने का भी वादा किया. प्रशांत किशोर ने यह घोषणा सुपौल के चैनसिंह पट्टी में पदयात्रा के दौरान की.