Prashant Kishor की छात्रों से हुई बहस, कहा- `कंबल देकर धौंस जमाते हैं...` | Video
गर्दनीबाग में बीपीएससी के प्रदर्शनकारी छात्रों और प्रशांत किशोर के बीच रविवार आधी रात को तीखी बहस हुई. जब पीके धरना स्थल पर पहुंचे, तो छात्रों ने उन्हें वापस भेजने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी. 'गो बैक' के नारे गूंजने लगे, और कुछ छात्र नेताओं के बीच बहस भी हुई. इस दौरान प्रशांत किशोर ने छात्रों से कहा, 'आप कंबल हमसे लेते हैं और नेतागिरी हमको दिखा रहे हैं,' जिससे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया. इसके बाद छात्रों ने उन्हें धरना स्थल से बाहर कर दिया. यह घटना बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में एक नया मोड़ ले आई है, जहां छात्र अपनी मांगों के प्रति और भी आक्रामक नजर आए.