Nitish Kumar पर जमकर बरसे Prashant Kishor, कहा-राजनीतिक फायदे के लिए Darbhanga AIIMS को बना रहे मुद्दा
दरभंगा जिले में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की पदयात्रा आज हायाघाट प्रखंड के अनारकोठी गांव में पहुँची है. हायाघाट के लोगों को समझाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को एक बार फिर टोपी पहनाना चाह रहे हैं कि हम तो दरभंगा में ही एम्स बनाना चाह रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार नहीं कर रही है. सालभर पहले तक तो दोनों आदमी गलबहियां करके एकसाथ बैठे हुए थे. नीतीश कुमार कुछ दिन पहले कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी देश के महामानव हैं. अब वही कह रहे हैं कि मोदी के कारण देश की बर्बादी होने वाली है. नीतीश कुमार को बिहार के लोगों की किसी परेशानी से कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार को सिर्फ एक ही मतलब की किसी तरह से कुर्सी पर बने रहें.