`वन नेशन, वन इलेक्शन` पर बोले Prashant Kishor, कहा- `देश हित में है लेकिन...`
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर प्रशांत किशोर ने कहा है कि, 'अगर यह सही इरादे से किया जाए और इसमें 4-5 साल का परिवर्तन चरण हो तो यह देश के हित में है. यह एक समय में लागू हुआ था. भारत जैसे बड़े देश में, लगभग 25% देश हर साल मतदान करता है. इसलिए, सरकार चलाने वाले लोग चुनाव के इस चक्र में व्यस्त रहते हैं.