प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- `राहुल खुद नहीं जानते कब क्या बोलते हैं`
पूर्णिया: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद नहीं जानते कब क्या बोलते हैं. पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ महीने पहले राहुल चुनाव प्रचार के दौरान जाति जनगणना और आरक्षण बढ़ाने की बात कर रहे थे, लेकिन अब अमेरिका जाकर आरक्षण खत्म करने का बयान दे रहे हैं. प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी की आरक्षण पर अब क्या सोच है, ये तो उनके साथी ही बेहतर बता सकते हैं.