`जब शिक्षा मंत्री ही माफिया हो, तो पेपर लीक कैसे रुकेगा?`, प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप
पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पेपर लीक के मुद्दे पर बिहार सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हुए परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक की घटनाएं लगातार सामने आई हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब खुद शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक करने वाले माफिया से जुड़े हों और नेताओं के कोचिंग संस्थान हों, तो ऐसी व्यवस्था में पारदर्शिता कैसे आएगी? किशोर ने यह भी कहा कि सरकार की नाकामी तब साफ नजर आती है, जब दोषियों को सजा नहीं मिलती और सत्ता में बैठे नेताओं के साथ उनकी नजदीकी के सबूत सामने आते हैं. उनका मानना है कि जब तक इस भ्रष्ट व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, तब तक पेपर लीक की घटनाएं नहीं रुकेंगी.