Bihar Politics: बिहारियों के पिछड़ेपन का मुख्य कारण लालू-नीतीश का शासनकाल :Prashant Kishore
Prashant Kishor On Nitish-Lalu: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहारियों के पीछे रहने का मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के सभी राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां 10 साल से ज्यादा मुख्यमंत्री रहे हों. लेकिन, पिछले 32 साल से बिहार में लालू-नीतीश राज कर रहे हैं. यहां तो लोकतंत्र ही नष्ट हो गया है. ये वहां होंगे और उसके बाद उनके बेटे वहां होंगे. यदि आप जानते हैं कि आपको परीक्षा में 80% अंक प्राप्त करने हैं, तो आप पढ़ाई क्यों करेंगे? अगर नेता को पता है कि जनता उसे वोट देगी तो वह काम क्यों करेगा? वही प्रशांत किशोर ने कहा कि वे अब तक बिहार के सभी गांवों का दौरा कर चुके हैं. दलितों के बाद मैंने मुस्लिम गांवों में सबसे ज्यादा गरीबी और बदहाली देखी है. वीडियो देख जानिए और क्या कहा जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने.