`राजनीति में परिवारवाद दीमक की तरह`, पीएम पर लालू यादव के बयान पर प्रशांत किशोर ने दी प्रतिक्रिया
जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजनीति में भाई-भतीजावाद पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी के बयान पर तीखी टिप्पणी करना बेईमानी है. लालू जी अपने ऐसे बयानों के लिए जाने जाते हैं, जहां तक राजनीति में भाई-भतीजावाद की बात है तो यह हर तरह से गलत है, भाई-भतीजावाद राजनीति को दीमक की तरह बर्बाद कर रहा है. अगर नेताओं के बच्चे ही नेता बन जायेंगे तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जायेगा. बाकी सब छोड़िए हम आपको बिहार का एक आंकड़ा बताएंगे जिसके बारे में मोदी जी बात नहीं करते. आज बिहार में पिछले 30 वर्षों से सिर्फ 1250 परिवार ही राजनीति में विधायक और मंत्री बने हैं. जानिए प्रशांत किशोर ने और क्या कहा