पटना के कच्ची तालाब पर छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
पटना के कच्ची तालाब घाट पर छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है. लोक आस्था के इस महापर्व के तीसरे दिन, सैकड़ों श्रद्धालु सुबह से ही घाट पर पहुंचने लगे हैं. छठव्रती और उनके परिजन आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे, जिसके लिए तालाब पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. घाट पर साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है ताकि शाम को यह स्थान स्वच्छ और आकर्षक दिखाई दे. भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए घाट पर बैरिकेडिंग की गई है, और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं. कच्ची तालाब के इस घाट पर हर साल सैकड़ों लोग पूजा करने आते हैं, और इस बार भी श्रद्धालुओं ने घाट के किनारे अपनी जगहें सुरक्षित कर ली हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि छठ पूजा की विधि में किसी तरह की परेशानी न हो.