प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, बिहार और झारखंड के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और झारखंड को टाटानगर-पटना वंदे भारत समेत कई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. पटना जंक्शन पर रात 8:15 बजे टाटानगर-पटना वंदे भारत के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए प्लेटफार्म नंबर 10 पर तैयारियां की जा रही हैं. मंच पर कई नेता और रेलवे अधिकारी मौजूद रहेंगे. यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा कम समय में तय होगी, जिससे समय की बचत होगी. पीएम मोदी टाटानगर-पटना, गया-हावड़ा, और भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे.