फरवरी में मोतिहारी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 6 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को मोतिहार के सुगौली जायेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 6 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बेतिया सांसद संजय जयसवाल ने आज मोतिहारी में प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन की जानकारी दी. आपको बता दें कि मोतिहार के कई इलाके बेतिया लोकसभा में आते हैं, जिसके सांसद बीजेपी के संजय जयसवाल हैं.