स्मार्ट मीटर से बढ़ी समस्याएं, अधिक बिल आने की शिकायत, सरकार से समाधान की मांग

सौरभ झा Oct 01, 2024, 23:47 PM IST

बिहार में बिजली व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से लगाए गए स्मार्ट प्रीपेड मीटरों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कई उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली की खपत कम होने के बावजूद उनके बिल में वृद्धि हो रही है. पहले जहां बिल सही तरीके से आते थे, अब स्मार्ट मीटर से बड़ी रकम के बिल आ रहे हैं. खासकर गरीब तबके के लोगों में इसको लेकर नाराजगी है. लोगों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर गरीबों के घरों में लगाए गए हैं, जबकि विधायकों, मंत्रियों और अधिकारियों के घरों में यह व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार से जल्द समाधान की मांग की जा रही है, और लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रदर्शन करेंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link