झारखंड विधानसभा में NDA विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, सदन की बिजली काटी गई, गरमाई राजनीति
आज झारखंड विधानसभा में एनडीए विधायकों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी एनडीए विधायक धरने पर बैठे रहे. इस दौरान सदन की बिजली काट दी गई, जिससे राजनीति और गरमा गई. झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर सवाल उठाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी और धरना दे रहे विधायकों को बंदी बना लिया गया. इसे उन्होंने लोकतंत्र की हत्या करार दिया.