RJD उम्मीदवार Bima Bharti का Papu Yadav पर पलटवार, कहा-`हम बाहरी लोगों के साथ नहीं घूमते...`
Purnia News: पूर्णिया लोकसभा सीट पर चल रहे सियासी वॉर पलटवार का दौर जारी है. इसी करी में राजद प्रत्याशी बीमा भारती का गुस्सा आज पप्पू यादव पर फूटा और उन्हें करारा जवाब दिया है. राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने कहा कि अब तक मैं चुप थी और बोलना नहीं चाहती थी लेकिन अब बोलने पर मजबूर हो जाऊंगी. पप्पू यादव को लेकर कहा कि क्या वही पूर्णिया के हैं में नहीं हूँ क्या. मैं जानता हूं कि पप्पू यादव कैसे चुनाव लड़ते हैं और जनता भी सब जानती है. वे अपने प्रचार के लिए बाहरी लोगों को ला रहे हैं. जानिए और क्या कहा राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने.