पूर्णिया सांसद Pappu Yadav ने किया राज्यपाल से की मुलाकात, BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर की चर्चा
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आज पटना स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर चर्चा की. पप्पू यादव ने संवाददाता शिवम से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने बीपीएससी के अध्यक्ष से बात की और मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री, डीएम और एसपी से भी बात करने की बात कही. इसके अलावा, पप्पू यादव ने बिहार में दो हाईकोर्ट बेंच बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने राजनीतिक विरोधी प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधते हुए उन्हें "फ्रॉड" करार दिया और कहा कि बिहार का युवा उन्हें जवाब देगा. पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में छात्रों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ वह लगातार संघर्ष करते रहेंगे.