Bima Bharti के बेटे को गिरफ्तार करने पटना पहुंची पूर्णिया पुलिस, हत्या की सुपारी देने का आरोप
रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के घर पुलिस फोर्स पहुंची. पूर्णिया में हुए व्यवसायीक हत्या के मामले में जांच अनुसंधान के क्रम में पुलिस यहां आई थी. बीमा भारती के बेटे के ऊपर हत्या की सुपारी की बात सामने आ रही है. हालांकि बीमा भारती का कहना है कि प्रशासन जानबूझ कर उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रही है. बीमा भारती से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने.