Pappu Yadav News: पप्पू यादव को मिली धमकी पर पूर्णिया एसपी का बयान, जांच के दिए निर्देश
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने की सूचना पर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बयान दिया है. एसपी ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है और फिलहाल पप्पू यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. धमकी की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच की जा रही है. एसपी ने कहा कि पुलिस सुरक्षा के हर संभव उपाय कर रही है और इस संबंध में हर पहलू की जांच की जाएगी. पप्पू यादव को पहले से ही सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन धमकी के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और संभावित खतरे को खत्म किया जा सके.