वक्फ संशोधन बिल पर राबड़ी देवी का बीजेपी पर हमला, कहा - ‘वह लोग समझेंगे, सबको बिहार में ही रहना है’
पटना: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत की. राबड़ी ने कहा, "हम लोग इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी शायद ही इसे समझेगी." जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या यह बिल मुस्लिमों के खिलाफ है, तो उन्होंने तीखा जवाब दिया, "वह समझेंगे ना, वे तो बिहार में रहते हैं, हम भी बिहार में रहते हैं. लोग इसे समझेंगे, उनकी पार्टी और बीजेपी भी इसे समझेगी. सभी को बिहार में ही रहना है."