पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मिथिला राज्य बनाने की मांग की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया हमला
पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मिथिला राज्य की मांग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में मिथिला क्षेत्र के लोगों की अपनी पहचान और अधिकारों के लिए यह कदम जरूरी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि बिहार में रहते हुए भी वह अपनी बात उठाने से पीछे नहीं हटेंगी और मिथिला राज्य के लिए संघर्ष जारी रखेंगी. राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मैथिली भाषा को संविधान में शामिल करने का स्वागत किया और इसे मिथिला के लिए गर्व का क्षण बताया. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि मिथिला राज्य की आवश्यकता को लेकर वे आगे भी आवाज उठाती रहेंगी.