राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के 5 MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन, मीडिया से की बात
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के 5 एमएलसी प्रत्याशियों ने एमएलसी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती समेत महागठबंधन के नेता और विधायक मौजूद रहे. बिहार विधान परिषद के लिए आज महागठबंधन के सभी 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. महागठबंधन की ओर से राबड़ी देवी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, फैसल अली, उर्मीला ठाकुर और माले से शशि यादव ने नामांकन दाखिल किया. एमएलसी प्रत्याशियों से हुई खास बातचीत.