अनोखी शादी! नाव पर निकली बारात, दूल्हे के दोस्त ने भाभी के लिए कही ये मजेदार बात
वैशाली: राघोपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर ने शादी समारोह को अनोखा बना दिया. दूल्हा गजेंद्र कुमार भी अपने दोस्तों के साथ नाव पर सवार होकर दुल्हन गुड़िया कुमारी को लाने निकले हैं. दोनों दूल्हे बढ़ते जल स्तर के बावजूद शादी के इस खास मौके को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. गंगा के तेज बहाव के बीच यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोग खुशी और डर के बीच अनोखे अनुभव के साथ शादी में शामिल हो रहे हैं.