Rahul Gandhi की Nyaya Yatra पर JDU ने कहा नहीं मिला निमंत्रण, BJP ने कसा तंज
BJP के विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा यह गठबंधन चल कैसे रहा. जिस सरकार में अधिकारी मंत्री को बदल दे रहे हैं. किसको कौन बुला रहा है और इनको कौन निमंत्रण देगा. राहुल गांधी कहां जायेंगे वह क्या करेंगे. जेडीयू कह रहा है निमंत्रण नहीं मिला और कांग्रेस कह रहा है निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है. यह क्या द्वंद है. यह वही बता सकते हैं.