Nyay Yatra के तहत Rahul Gandhi पहुंचे अररिया, काली मंदिर में की पूजा-अर्चना
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार चरण के पहले दिन में राहुल गांधी का काफिला अररिया पहुंच गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अररिया में भव्य स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने शहर के चांदनी चौक पर भीड़ को संबोधित किया. इसके बाद मां खड़गेश्वरी काली मंदिर में मुख्य पुजारी नानू बाबा ने राहुल गांधी को पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी ने काली मंदिर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक भी किया. इसके बाद राहुल गांधी यादव कॉलेज में रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह पूर्णिया के लिए रवाना होंगे.