`अरे सहनी जी! `मोदी जी को आपके मछली का कांटा लग गया...`, लंच पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती ने की गपशप
लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना होगी. चुनाव के अंतिम दौर में राजनेता प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. जिसमें सोशल मीडिया भी अहम भूमिका निभा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह पीएम मोदी पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश सिंह, संजय यादव खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के हालिया बयान पर सब चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं.