Rajiv Ranjan Prasad बने JDU के नए प्रवक्ता, KC Tyagi के इस्तीफे पर कही ये बात
Rajiv Ranjan Prasad on KC Tyagi resignation: जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने व्यक्तिगत कारणों से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. नए प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. प्रसाद ने स्पष्ट किया कि त्यागी ने किसी असंतोष का संकेत नहीं दिया है और वह पार्टी के प्रति अपना योगदान जारी रखेंगे. इस बदलाव के बावजूद, त्यागी जेडीयू के साथ जुड़े रहेंगे और समय-समय पर सहयोग करते रहेंगे.