केंद्रीय रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने बोकारो में भरी हुंकार, कहा- `भ्रष्टाचार करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे`
बोकारो में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा भ्रष्टाचार करने वाले सलाखों के पीछे पहुचेंगे. उन्होंने कहा की एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति अब तक इन दस सालो में ईडी और सीबीआई जब्त कर चुकी है. उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा की पहले भी कांग्रेस के शासन काल में ईडी और सीबीआई थी, लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम नहीं करने दिया जा रहा था. उन्होंने कहा की आज ईडी और सीबीआई पर विपक्ष आरोप लगा रहा है, लेकिन ये एजेंसी जहां-जहां जांच कर रही है नोटो का जखीरा मिल रहा है. जानिए और क्या कहा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने.