JEE Main 2024 Result: बोकारो के राजवीर सिंह बने झारखंड स्टेट टॉपर, जानें सफलता की कहानी
सेक्टर 5 स्थित श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के छात्र राजवीर सिंह ने जेईई मेन परीक्षा के पहले चरण में 99.98% परसेंटाइल हासिल किया, जहां राजवीर सिंह बोकारो टॉपर के साथ-साथ स्टेट टॉपर भी बने. स्टेट टॉपर राजवीर सिंह ने जहां फिजिक्स में 100%, केमिस्ट्री में 99.98% और मैथ्स में 99.95% अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया, वहीं उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को दिया और कहा कि भविष्य में वह एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता है.