राज्यसभा सभापति धनखड़ ने ट्रोलिंग पर जताया दुख, कहा-`झुककर अभिवादन करना मेरी आदत`
भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर नाराजगी जाहिर की है. आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरआत में सभी सम्मानित सांसदों के सामने उन्होंने इस पर दुख जताया. धनखड़ ने सदन के सदस्यों से कहा कि पिछले दिनों कुछ राजनीतिक दलों ने उनके बारे में जिस तरह की टिप्पणियां कीं, उससे वह आहत हैं. उन्होंने कहा कि झुककर अभिनंदन करना मेरी संस्कृति है.