राज्यसभा सांसद Manoj Jha ने भाजपा पर लगाया अंबेडकर विरोधी होने का आरोप, देखें वीडियो
पूर्णिया: राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अंबेडकर विरोधी है और इसे पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. मनोज झा ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मुद्दे पर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "भाजपा का कोई चाल, चरित्र और चेहरा नहीं है. यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है." मनोज झा ने भाजपा पर समाज को बांटने और बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया.