Ramkripal Yadav ने खेली होली, पाटलिपुत्र से दोबारा उम्मीदवार बनाये जाने पर जताया आभार
पूरे देश में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने अपने समर्थकों के साथ गुलाल और फूलों से होली खेला. इस दौरान रामकृपाल यादव ने कहा इस बार की होली दोहरी खुशी लेकर आया है. पाटलिपुत्र से दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया. इस दौरान रामकृपाल यादव ने कहा पाटलिपुत्र से कोई भी चुनौती नहीं है, महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.