डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामला, कोर्ट ने सुनाया फैसला, 124 आरोपियों में से 35 आरोपी बरी
Ranchi News: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में अदालत ने फैसला सुना दिया है. मामले को लेकर 124 लोग ट्रायल फेस कर रहे थे. 124 आरोपियों में से 35 आरोपी को अदालत ने बरी कर दिया, जबकि अन्य को दोषी करार दिया गया. मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि 52 आरोपी दोषी करार दिए गए हैं. जिन्हें 3 साल तक की सजा हुई है. जबकि अन्य 37 आरोपियों को 3 साल से ज्यादा की सजा हुई है. जिनकी सजा की बिंदु पर 1 सितंबर को सुनवाई होगी.