देश में बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त, खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल, देखें क्या कहती है रांची की जनता
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. जरूरी खाने-पीने की चीजों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, जिससे सब्जियां भी रसोई से गायब होने लगी हैं. रांची की हाउसवाइफ ज्योत्सना के मुताबिक, महंगाई के कारण किचन मैनेज करना मुश्किल हो गया है. पूजा नामक एक महिला, जो मेस चलाती हैं, उन्होंने बताया कि महंगाई ने उनकी कमर तोड़ दी है. पहले जिसमें 40 से ज्यादा बच्चे खाना खाते थे, अब सिर्फ 14-15 ही आ रहे हैं. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि एक व्यक्ति की आमदनी से खर्च नहीं चल पाता, इसलिए महिलाएं भी अपना परिवार चलने के लिए आर्थिक सहयोग कर रही हैं. हर वर्ग के लोग, चाहे रिक्शा चालक हों या मिडिल क्लास व्यक्ति, दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.