Ranchi Weather: रांची में सर्दी का कहर, कांके और मैकलुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास

सौरभ झा Dec 15, 2024, 13:17 PM IST

Ranchi Weather Today: रांची में ठंड ने अपना असर तेज कर दिया है. शनिवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. कांके का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मैकलुस्कीगंज में तापमान लगभग 3 डिग्री के पास पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है. बोकारो, धनबाद, रामगढ़, गढ़वा, पलामू, चतरा और गुमला जैसे जिलों में शीतलहर की संभावना जताई गई है. साथ ही, अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कोहरा छाया रहेगा. राज्य भर में बढ़ी ठिठुरन ने लोगों को सुबह और रात के समय गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है. सर्दी से बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link