CAA पर रविशंकर प्रसाद का बयान, कहा- `इसका देश के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं`
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वंदे भारत का जो सौगात दिया है, उससे वह बेहद खुश हैं. साथ ही आस्था और पटना से अयोध्या तक की यात्रा के बारे में भी बात की. उन्होंने सीएए पर कहा कि यह देश हित में है. इसका देश के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है. इसका एकमात्र उद्देश्य सिर्फ उत्पीड़ित हिंदू, ईसाई, बौद्ध और सिख शरणार्थियों को नागरिकता देना है.