नशे के आगोश में रक्सौल, Zee मीडिया का ऑपरेशन नशा मुक्ति
रक्सौल शहर इन दिनों नशे की चपेट में है. नेपाल से आने वाले युवा हों या रक्सौल शहर के युवा, रक्सौल में आसानी से उपलब्ध नशीली ड्रग का सेवन कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. रक्सौल शहर नेपाल की सीमा पर स्थित है, जहां से होकर नेपाल जाने वाले 80 फीसदी लोग गुजरते हैं. शायद यही कारण है कि रक्सौल को नेपाल का प्रवेश द्वार कहा जाता है. लेकिन इन दिनों रक्सौल जैसे महत्वपूर्ण शहर को ड्रग माफियाओं ने अपने कब्जे में ले लिया है. रिपोर्ट देखें