RCP Singh का Nitish Kumar पर तंज, कहा-`अपनी कमजोरी छुपाने के लिए विशेष दर्जे का राग अलापते हैं`
नालंदा जिले के दीपनगर स्थित राणा बीघा बीजेपी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह जिला अध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संविधान के किस प्रावधान के तहत विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. विशेष राज्य दर्जा का एक समय था, उस समय हम लोग उनके साथ थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग का राग अलापते रहते हैं. जानिए और क्या कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह ने.