Video: बगहा में रिहायशी इलाके में घुसे अजगर का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
सौरभ झा Tue, 06 Aug 2024-11:27 pm,
बगहा: बिहार के बगहा स्थित रामनगर के धुंस मुजरा गाँव में एक विशाल अज़गर सांप के दिखने से अफरा-तफरी मच गई. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) जंगल से भटका यह दस फीट लंबा अज़गर सांप कई दिनों से गाँव में डेरा जमाए हुए था. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद स्नेक कैचर एक्सपर्ट क्यामुद्दीन अंसारी ने बड़ी होशियारी से इस सांप को पकड़ा. वन विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अज़गर को सुरक्षित रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जंगली जीव-जंतु को अपने आसपास देखने पर तुरंत संबंधित रेंज ऑफिस या वन विभाग को सूचित करें. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.