Snake Video: बेतिया में ग्रामीणों ने किया 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू, वन विभाग को किया सुपुर्द
बेतिया के नौतन के पुरंदरपुर गांव में ग्रामीणों ने 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू कर सबको चौंका दिया. यह अजगर उदयपुर के जंगल से भटक कर गांव के एक पेड़ पर चढ़ गया था, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए देशी जुगाड़ से अजगर को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित रूप से एक बोरे में डाल दिया. बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने कब्जे में लिया. इस घटना ने साबित किया कि ग्रामीणों की हिम्मत और सूझबूझ किसी प्रोफेशनल से कम नहीं होती. अजगर को अब सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.